नोट बदले जा सकते हैं लेकिन एमएस धोनी नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने की कैप्टन कूल की तारीफ

0

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। सोशल मीडिया पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इस बात पर बहस हो रही है कि धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि नोट बदले जा सकते हैं, लेकिन धोनी नहीं।

शुभमन गिल बने जडेजा के शिकार

इस साल के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तीन शतक जडे। इसलिए चर्चा थी कि फाइनल मैच में शुभमन विस्फोटक पारी खलेंगे। उम्मीद के मुताबिक फाइनल में गिल ने चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए। शुभमन ने आईपीएल में 890 रन बनाए। वहीं, ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा

तभी एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को गेंद थमा की और शुभमन गिल की पारी का अंत कर दिया। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की तारीफ की। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आप बैंक से नोट बदल सकते हैं, लेकिन विकेट के पीछे धोनी नहीं बदल सकते। एमएस धोनी हमेशा की तरह तेज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here