आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। टीम प्लेऑफ में तक जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में RCB ने हेड कोच के पद से संजय बांगड़ को निकाल दिया। अब पंजाब किंग्स ने संजय पर भरोसा जताया है। उन्हें आईपीएल 2024 के लिए टीम का क्रिकेट विकास प्रमुख नियुक्त किया। सात साल बाद फिर से उनकी पंजाब किंग्स में कमबैक हुआ है।
असिस्टेंट कोच से संजय बांगड़
साल 2014 में संजय बांगड़ पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच थे। तब टीम रनरअप रही थी। इसके बाद बांगड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया, लेकिन पंजाब किंग्स का फैसला गलत साबित हुआ था। टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर रही। आईपीएल 2016 के बाद फिर से उनकी पंजाब किंग्स में वापसी हुई।