3 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे पटवारियों के आज भी हड़ताल जारी रही और जिले के तमाम विकास खंडों के तहसील कार्यालय में विरानी छाई रही वही आवश्यक कार्य के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों के द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की गई। इस संदर्भ में चर्चा के दौरान पटवारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र पारधी ने बताया कि वर्षों से पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवा रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया जिसके कारण यह कलम बंद हड़ताल शुरू की गई है।