तहसील कार्यालय वारासिवनी में 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी ने 25 सितंबर को अपनी हड़ताल को आक्रामक बनाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल का प्रारंभ कर नया मोड़ दे दिया है। जिसमें पांच पटवारी के द्वारा प्रथम दिन भूख हड़ताल का प्रारंभ किया गया इसी के साथ पटवारी की हड़ताल अब तेज हो गई है। इसमें बताया जा रहा है कि जल्द ही हड़ताल का उग्र रूप भी देखने मिलेगा जिसका प्रारंभ क्रमिक भूख हड़ताल से किया गया है जिसमें पटवारी अब 24 घंटे तहसील कार्यालय परिसर में हड़ताल पर उपस्थित रहेंगे वहीं प्रत्येक पटवारी के द्वारा भूख हड़ताल कर अपनी मांगों के निराकरण की मांग की जाएगी।
हड़ताल में आया नया मोड़
यहां यह बताना लाजिमी है कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ऐसे में उनके द्वारा अनुविभाग स्तर पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन से निराकरण की मांग की जा रही थी। परंतु करीब 29 दिन बीत जाने के बाद भी शासन के द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान न देने पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्देश पर क्रमिक भूख हड़ताल 25 सितंबर से प्रारंभ कर दी गई है जिसके तहत पहले दिन 5 पटवारी के द्वारा भूख हड़ताल की गई। इस प्रकार से प्रत्येक दिन अलग-अलग 5 पटवारी के द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी और फिर भी यदि शासन हमारी और ध्यान नहीं देता है तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हड़ताल का उग्र रूप भी दिखाया जाएगा।
यह है मांग
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटवारी संघ वारासिवनी के मुख्य रूप से लंबे समय से पे ग्रेड ना दिये जाने और विभिन्न सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर हड़ताल की जा रही है। जिसमें पटवारी के द्वारा 2800 पे ग्रेड दिए जाने, समय मान वेतन दिये जाने, पटवारी में वेतन विसंगति को दूर करने, पदोन्नति और क्रमन्नति समय रहते दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है पर शासन प्रशासन के द्वारा इस ओर केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में पटवारी संघ के द्वारा इन लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर शासन प्रशासन से उनकी मांगों का निराकरण करने की बात कही जा रही है।
यह बैठे हैं क्रमिक भूख हड़ताल पर
गैरतलब है कि पटवारी के द्वारा प्रारंभ की गई क्रमिक भूख हड़ताल की प्रथम पाली में 25 सितंबर को पटवारी ओमप्रकाश राणा, योगेंद्र नगपुरे, गिरीश चौधरी, सुभान सिंह मर्सकोले, श्वेता डोंगरे के द्वारा भूख हड़ताल पर बैठकर प्रारंभ किया गया। इसी प्रकार 26 सितंबर को अन्य पांच पटवारी के द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी।
पटवारी रविंद्र पटले ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि हम लोग 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है 29 दिन हो गए हैं। यह हड़ताल पूरे प्रदेश में की जा रही है अब हम लोग हड़ताल के अगले चरण में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं ऐसे में सभी पटवारी साथी क्रम से हड़ताल पर बैठने जाएंगे जिसका प्रारंभ हमने पांच लोगों से किया है। श्री पटले ने बताया कि यह क्रम आगे बढ़ता रहेगा जिसमें यह लोग उठेंगे तो दूसरे फिर हड़ताल पर बैठेंगे और यह निरंतर चलेगा। हमारी मांग है कि 2800 का पे ग्रेड हमें दिया जाये यह मांग हम 1998 से कर रहे हैं पर सरकार उसे अनसुना करती आ रही है। ऐसी अनेकों मांग हमारी जो वेदना के रूप में हमने आंदोलन कर शासन को बताया किंतु वह इसे तवज्जो नहीं दे रही थी इसी कारण से पूरी शक्ति के साथ हम आंदोलन कर रहे हैं और अब आर पार की लड़ाई लड़ने हम तैयार है।