रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लडसड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट करने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना 27 सितंबर की रात्रि में हुई। रामपायली पुलिस ने मृतक बेनीराम पिता रतनलाल डहारे 55 वर्ष की फांसी पर लटकी हुई लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिएऔर मार्ग कायम कर जांच शुरू की है इस व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने से गंभीर उसकी पत्नी को गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीराम खेती किसानी करता था जिसके परिवार में दो बेटे और दो बेटी है सभी की शादी हो चुकी है। बेनीराम की दोनों बेटी अपने ससुराल में रहती है। छोटा बेटा अपने परिवार के साथ नागपुर में रहता है और वहीं पर मजदूरी करता है। बेनीराम का बड़ा बेटा गांव में ही रहता है जो बीमारी के कारण मरणासन्न स्थिति में है । बताया गया है कि बेनीराम शराब पीने का आदी था और आए दिन अपने परिवार वालों को परेशान करते रहता था। 27 सितंबर की रात बेनीराम शराब पीकर घर आया और घरेलू बातों को लेकर पत्नी के साथ विवाद किया और बेनीराम ने आवेश में आकर अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। उस समय घर मेंबेनीराम की बहू थी। बीच बचाव के बाद गंभीर रूप से घायल बेनीराम की पत्नी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जिसे उसके परिजनों ने गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किये है ।जिसकी हालत गम्भीर बताई गई है।बताया गया है की पत्नी को मारपीट करने के बाद बेनीराम ने अपने घर की छप्पर में पंखे के हुक में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।28 सितंबर को सुबह 4:00 बजे बेनीराम की लाश उसके घर की छप्पर में फांसी पर लटकी हुई पड़ोस के लोगों ने देखे और जिसकी सूचना कमलेश पिता मनीराम डहारे 26 वर्ष ने रामपायली पुलिस थाना में दी थी। जहां से सहायक उप निरीक्षक विजय पटले ने ग्राम लड्सड़ा पहुंचकर बेनीराम की फांसी पर लटकी हु लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात बेनीराम की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री पटले द्वारा की जा रही है।