लालबर्रा क्षेत्र में गत दिवस तेज आंधी-तुफान के साथ झमाझम बारिश हुई थी और इसी आंधी तूफान में नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी स्थित आश्रम से कुछ दुरी पर रोड़ किनारे लगे पलसा एवं कटग का पेड़ टूटकर रोड़ के बीच मेेंगिर गया है और पेड़ गिरे करीब ४ से ५ दिन होने लगा है परन्तु अब तक उसे सडक़ विभाग एवं ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा नही हटाया गया है। जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूल व कालेज पढ़ाई करने आने वाले छात्र-छात्राओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण एवं राहगीरों मेें शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि लालबर्रा से टेकाड़ी ला. पहुंच मार्ग के दोनों साईड में पूर्व में पेड़-पौधे लगाये गये थे जो बड़े एवं विशालकाय हो चुके है परन्तु समय-समय पर उनकी शाखाओं की कटाई एवं झाडिय़ों की सफाई नही होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि पंचायत एवं सडक़ विभाग के द्वारा जो पेड़ सूख चुके है एवं कमजोर है उनकी कटाई कर उनके स्थान पर नये पेड़ लगाना चाहिए। साथ ही रोड़ किनारे की झाडिय़ों की भी समय-समय पर साफ-सफाई भी करवाना चाहिए परन्तु ऐसा नही किया जाता है जिसके कारण खाली स्थानों में झाडिय़ा अधिक होने से हर समय जहरीले जीव-जंतु के निकलने का डर बना रहता है। वहीं गत दिवस लालबर्रा क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई थी और इसी दौरान तेज आंधी-तूफान में पनबिहरी स्थित आश्रम के आगे रोड़ किनारे स्थित कटग एवं पलसा का पेड़ रोड़ के बीच में गिर गया है उसे अब तक नही हटाया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त स्थान से आने-जाने वाले लोग आधी रोड़ से आना-जाना कर रहे है जिन्हे परेशानी हो रही है एवं रात्रि के समय अगर कोई बड़ा वाहन गुजरता है और लाईट का प्रकाश अधिक होने पर साईड लेते समय रोड़ के बीच में गिरे पेड़ दिखाई नही देने से वे सीधे पेड़ मेें टकरा सकते है जिससे वे घायल भी हो सकती है और हर समय दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। राहगीरों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी और इस तेज आंधी-तूफान में पनबिहरी स्थित आश्रम के आगे रोड़ किनारे लगे पेड़ टुटकर रोड़ के बीच में गिर गया है परन्तु अब तक सडक़ विभाग एवं पंचायत के द्वारा हटाया नही गया है जिसके कारण आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है एवं किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इसलिए प्रशासन से मांग है कि रोड़ के बीच में गिरे पेड़ को जल्द हटाये ताकि आवागमन करने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।