परसवाड़ा थाने के जंगल में मंडला जिले के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चन्नई के जंगल में मंडला जिले के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक झामसिंह पिता साधु भलावी 65 वर्ष ग्राम पोंडी पुलिस चौकी टाटरी थाना नैनपुर निवासी है। परसवाड़ा पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झामसिंह अपने बड़े भाई रामसिंह। भलावी के साथ रहता था। झामसिंह की 45 साल पहले शादी हुई थी। किंतु उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई। जिसके बाद से झामसिंह अकेला रहता था और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हो चुका था। जो घूमते हुए रहता था। 26 जून को झामसिंह अपने घर से निकला था। किंतु वह घर वापस नहीं लौटा। उसके परिवार के लोग सोचे की झामसिंह और कोई गांव निकल गया होगा। 3 जून की शाम परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चनई के जंगल में मवेशी चलाने वालों ने बहेड़ा के पेड़ में एक व्यक्ति की फांसी पर लटकी हुई लाश देखी। सूचना मिलते ही परसवाड़ा पुलिस थाने से उपनिरीक्षक शिवाजी तिवारी मौके पर पहुंचे ।बताया गया की घटना स्थल ग्राम पोंडी से कुछ ही दूर पर है। खबर मिलते ही झामसिंह के बड़े भाई रामसिंह भलावी और दो भांजे भी पहुंच चुके थे। जिन्होंने मृतक की पहचान झामसिंह भलावी 65 वर्ष ग्राम पोंडी निवासी के नाम से की। जिसके द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। रामसिंह भलावी 70 वर्ष ग्राम पोंडी द्वारा परसवाड़ा थाने में रिपोर्ट की गई। 4 जुलाई को उपनिरीक्षक शिवाजी तिवारी ने मृतक झामसिंह की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here