पुलिस ने पिछले वर्ष अक्टूबर से लापता एक नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया है। इस लड़की से पूछताछ की जा रही है ।पूछताछ के दौरान इस लड़की की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष अक्टूबर 2021 को यह नाबालिग लड़की अपने घर से बिना बताए चली गई थी जिसके गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी और कोतवाली पुलिस द्वारा इस नाबालिग लड़की लगातार खोजबीन की जा रही थी। हाल ही में कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला जिला सागर से जुड़े होने की भी बात की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नाबालिग लड़की को एक लड़की सहित दो लोगों ने बहला-फुसलाकर ले जाकर उसे बेचने की जानकारी मिली हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है। संभवतः 16 सितंबर को कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में एक बड़ा खुलासा किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।