पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में होगा हंगामा

0

शासन द्वारा भले ही नगर के अग्रणीय शासकीय जटाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय को पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया हो। लेकिन पीएम नाम का तमगा लगने के बाद भी पीजी महाविद्यालय की अव्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है और ना ही छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली सुधर रही है।जिसके चलते विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में पढ़ाई न होने, क्लास ना लगने, पेय जल की समस्या होने, सभी जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था न होने सहित अन्य प्रकार की अव्यवस्था होने और विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार का कोई सुधार न आने पर अपनी नाराजगी जताते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ एनएसयूआई ने सोमवार को कॉलेज प्राचार्य पीआर चंदेलकर को एक ज्ञापन सौपा है।जिसमें उन्होंने एनएसयूआई के बैनर तले मंगलवार को कॉलेज में तालाबंदी कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। जिन्होंने वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार दोपहर 12 बजे कॉलेज गेट में तालाबंदी कर नारेबाजी करने,और विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध जताकर 60 से 70 छात्रों के साथ गिरफ्तारी दिए जाने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here