विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। इसके लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। विपक्षी प्रमुख विपक्षी दल 31 अगस्त और 1 सितंबर को आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे।
इस दौरान नया झंडा जारी हो सकता है। सत्ता पक्ष का आरोप रहा है कि विपक्ष के पास न नेता है, ना ही कोई कोई रणनीति है। इस तरह के सभी सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की जाएगी।
वहीं, केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री गोपाल राय ने भी केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन तय करेगा कि पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा। हर दल चाहता है कि उसका शीर्ष नेता पीएम पद का उम्मीदवार बने।
मायावती का I.N.D.I.A. में शामिल होने से इनकार
इस बीच, चर्चा जोरों पर थी कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती भी विपक्ष के इस गठबंधन का हिस्सा बनने जा रही हैं? हालांकि बहनजी ने साफ कर दिया है कि वे I.N.D.I.A. या NDA, किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लडे़ंगी।