वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा चौक पर पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने का तीसरा आरोपी अमित गोस्वामी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्ययालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक अभय सिंह तोमर रात 9:30 बजे कायदी से चावल का पता कर वापस अपने घर बालाघाट जा रहा था तभी गर्रा ढाबे के सामने कुछ लोगों के द्वारा रोककर उसके साथ मारपीट की गई थी।
जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 294 323 324 506 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बालाघाट से अमित उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 भटेरा बालाघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।