लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग 4 कि.मी. दूर समनापुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत बम्हनी नाले के समीप ११ दिसंबर को प्रातः १० बजे छिंदवाड़ा से बालाघाट की ओर जा रहा पेपर कप से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया /जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही तीन बकरियों की मौत हो गई है और ट्रक चालक को मामूली चोट आई है/ जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में जारी हैँ / प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से एक ट्रक पेपर के कप लादकर बालाघाट की ओर जा रहा था तभी समनापुर मार्ग बम्हनी नाले के समीप मोड़ाई पर ११ दिसंबर को सुबह १० बजे अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया /जिससे सडक़ किनारे दशरथ भोंगाड़े के घर के सामने बंधी तीन बकरियां इसकी चपेट में आ गई/ जिनकी मौके पर ही मौत हो गई,यदि यह ट्रक थोड़ा और आगे बढ़ता तो दशरथ भोगाड़े का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जाता एवं जन धन की हानि होने के साथ ही बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है परन्तु पेपर कप से भरा ट्रक मकान के समीप पलटा इसलिए बड़ा हादसा टल गया /वही समनापुर मार्ग पर ट्रक पलटने की जानकारी लगते ही आस पास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये और इसकी सुचना पुलिस को दी गई/ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की एवं घायल ट्रक चालक धर्मेंद्र उईके को १०८ की सहायता से उपचार के लिये लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उपचार जारी हैँ ।
ग्रामीणों ने की ब्रेकर व बेरिकेट लगाने की मांग
लालबर्रा से समनापुर पहुंच मार्ग का विगत वर्ष पूर्व सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण किया गया हैँ और इस सड़क निर्माण के साथ ही बम्हनी स्थित नाले के ऊपर पुल का भी निर्माण किया गया हैँ और इस स्थान पर मोडाई हैँ परन्तु प्रशासन के द्वारा संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया हैँ एवं दूर से मोडाई दिखाई नहीं देता हैँ /जिसके कारण दुर्घटना घटित हो रही हैँ इसलिए ग्रामीण जनों ने बंहनी नाला के पास मोडाई में दोनों ओर स्पीड ब्रेकर या बेरीकेट्स लगाने की मांग की हैँ/ चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग लालबर्रा से समनापुर पहुंच मार्ग है जो सिवनी-बालाघाट व मंडला तीन जिलों को आपस में जोड़ता है/ इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में आमजन मानस व माल वाहन भी गुजरते है। यह अत्यंत व्यस्तम मार्ग है परंतु इस मार्ग पर सडक़ विभाग के द्वारा किसी तरह के कोई भी संकेतक बोर्ड नहीं लगाये गये है/ ना ही दुघर्टना संभावित क्षेत्रों में कोई सुचना बोर्ड लगा है जिसकी वजह से आये दुघर्टनाएं घटित होते रहती है। वही ११ दिसंबर को प्रात: १० बजे बम्हनी नाले के समीप पेपर कप से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत हो चुकी हैँ /जिससे बकरी मालिक को हजारों रूपये का नुकसान हुआ और यह पहली घटना नहीं इसके पूर्व में भी अनेक बार इस तरह की दुर्घटनाएं इस स्थान पर घटित हो चुकी है परंतु प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। यदि सडक़ विभाग के द्वारा गति अवरोधक का निर्माण कर दिया जाता है, जगह जगह बेरिकेट व नाले के दोनो ओर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल लगा दिये जाते है तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।प्रशासन से मांग है कि लालबर्रा से समनापुर पहुंच मार्ग पर गति अवरोधक का निर्माण किया जाये, संकेतक बोर्ड लगाये जाये एवं नदी नाले वाले स्थानों पर दोनो ओर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल लगाये जाने चाहिये जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।