ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गोंगलई में प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य और बब्बर सेना के अध्यक्ष डाली दमाहे की गोंदिया के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर तेलंगाना राज्य की पुलिस द्वारा प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव उर्फ भाऊ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
3 मार्च को 1 बजे करीब डाली दमाहे की मौत की खबर जब बालाघाट में लगी तब उनके समर्थकों में आक्रोश देखा गया।
वही पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए नगर के मुख्य चौराहों के अलावा ग्रामीण थाना के ग्राम कोसमी और गोंगलई में पुलिस तैनात कर दी है।
आपको बताए की 28 फरवरी की रात्रि शिव बारात के दौरान नगर के काली पाठ मंदिर के पास विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री ललित पारधी से डाली दमाहे का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद के चलते रात्रि 11:30 बजे करीब जब डाली दमाहे ग्राम गोंगलई भोले बाबा के मंदिर में सो रहे थे तभी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भाऊ अग्रवाल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बलवा करते भाऊ अग्रवाल ने चाकू से डाली दमाहे पर वार कर दिए। बीच बचाव करने डाली दमाहे के रिश्तेदार योगेश मोहारे भी घायल हो गया।
वारदात में गंभीर रूप से घायल डाली दमाहे को रात्रि 1 बजे करीब जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 1 मार्च की रात्रि 9 बजे डाली दमाहे को हायर सेंटर उपचार हेतु रिफर किया गया । जिसके बाद उन्हें गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
3 मार्च को 1 बजे करीब डाली दमाहे की मौत की खबर लगते ही बालाघाट से लगे ग्राम कोसमी गोंगलई अन्य ग्रामों में सन्नाटा छा गया और लोधी समाज एवं उनके समर्थकों में आक्रोश देखा गया।
डाली दमाहे को ग्रामो के लोग मामा मामू कहकर सम्बोधित करते थे जिनकी की मौत की खबर मिलते कोसमी स्थित उनके निवास में सेकड़ों लोंगो का हुजूम लगने लगा तो ग्राम गोंगलई भोले बाबा मंदिर के सामने मामू की एक झलक देखने ग्राम गोंगलई के अलावा आसपास के ग्रामो के हज़ारो ग्रामीण महिला पुरुषों का जमावड़ा लग गया।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम कोसमी, गोंगलई में पुलिस बल तैनात कर वही गोंदिया रोड़ कोसमी से नवेगांव , गोंगलई चौक तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिए। गोंदिया रोड़ कोसमी में स्थित आरोपी भाऊ अग्रवाल के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने भी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और बब्बर सेना प्रमुख डाली दमाहे पर प्राणघातक हमला करके फरार आरोपी संजीव उर्फ भाऊ अग्रवाल को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जिसे लाने के लिए बालाघाट पुलिस टीम हैदराबाद रवाना कर दी गई है। ज्ञात हो कि 28 फरवरी की रात्रि 11:30 बजे करीब ग्रामीण थाने के ग्राम गोंगलई में संजीव उर्फ भाऊ अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ डाली दमाहे पर प्राणघातक हमला किया था और वह अपने साथियों के साथ घटना दिनांक से फरार है जिनके विरूद्ध ग्रामीण थाने में धारा 147 148 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।