वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कटंगझरी के पटेल टोला निवासी २६ वर्षीय अनिल सरोते का पुलिस ने उसके घर से फॉसी पर लटका मिला शव को बरामद किया। मामले में पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मर्ग जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगझरी के पटेलटोला निवासी स्व. किशन सरोते के दो पुत्र और एक पुत्री है जिसमें एक बेटा बेटी का विवाह हो चुका है। इसमें अनिल सरोते अविवाहित है जो अपनी मां के साथ गांव में रहता था। जिसकी मां ग्राम की माइंस में काम करने के लिए जाती थी और बड़ा भाई मलाजखंड माइंस में काम करता है। घर में अनिल सरोते शराब पीकर आया जिसे मां ने कहा वह पड़ोस में बैठी हुई थी। इस दौरान उसके द्वारा घर के आगे पीछे के दरवाजे बंद कर घर के अंदर फ ांसी लगा ली गई। जिसमें हंड्रेड डायल के द्वारा मौके पर पहुंचकर फांसी पर लटका शव को बरामद कर सुरक्षित रखवा दिया गया। जिसका ३ मार्च को शासकीय सिविल अस्पताल में स्थित शव विच्छेदन गृह में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
अनिल सरोते अत्याधिक शराब पीने का आदी था-रामचंद्र उइके
रामचंद्र उइके ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम कटंगझरी वार्ड नं. ८ पटेल टोला रहता हूं। खेती किसानी का काम करता हूँ मेरी बहन उमा बाई सरोते हमारे मोहल्ले में ही रहती है जो गुल्ला माईंस कटंगझरी में काम करती हैं। जो २ मार्च की सुबह घर से ७ बजे काम करने चली गई थी। घर में उनका बेटा अनिल सरोते था जो अत्याधिक शराब पीने का आदी था। शाम को मेरी बहन उमा बाई सरोते जब करीबन ६ बजे घर वापस आयी तो मेरी बहन का बेटा अनिल सरोते शराब पीकर नसे में आया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया जो आवाज लगाने पर नही खोला तो मेरी बहन ने मुझे मेरे घर आकर बतायी। अनिल सरोते दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है नही खोल रहा है। तब मैं और ग्रामीणों के साथ घर के अंदर झांक कर देखा गया तो अनिल सरोते फैंसी में लटका था। जिसकी जानकारी हंड्रेड डायल को दी गई और पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को उतारा गया।
इनका कहना है
मौखिक चर्चा में बताया कि रात्रि में ग्राम कटंगझरी से सूचना मिली थी फांसी लगाने की तो हंड्रेड डायल के माध्यम से मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। जहां अनिल सरोते के द्वारा घर के अंदर फ ांसी लगा ली गई थी जिसे उतार कर मामले में आवश्यक कार्यवाही कर मार्ग जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना का कारण अज्ञात है जो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।