वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचेवाही वार्ड नंबर 8 निवासी 57 वर्षीय फांसी पर लटके अशोक वासनिक का शव 31 जुलाई को पुलिस ने बरामद कर मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अशोक पिता रामाजी वासनिक 57 वर्ष वार्ड नं 8 कोचेवाही निवासी परेशान चल रहा था जिसका स्वास्थ्य भी खराब था। जो 30 जुलाई को घर से डॉक्टर के पास जा रहा हूं बोलकर निकला था वह सीधे ग्राम वारा और हुड़की टोला सहित अन्य ग्राम में निवासरत रिश्तेदारों के घर में मिलने के लिए गया। जहां से वह घर जाने की बात बोलकर निकाला परंतु घर नहीं पहुंचा जिसके परिवार के लोगों ने ग्राम पड़ोस एवं रिश्तेदारी में पताशाजी की तो कुछ रिश्तेदारों के द्वारा उनके घर आने की बात बताई गई। जिसे अगले दिन ग्राम के खुशयाल राणा के खेत मे पलाश के पेड़ में गमछे व शर्ट से फांसी पर लटका शव पाया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को सुबह खेत की तरफ आने पर पता चली जिन्होंने मामले की जानकारी ग्राम के अन्य लोगों के साथ मृतक के परिवार और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का वारासिवनी पोस्टमार्टम गृह में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है इसमें मृत्यु का कारण वर्तमान तक अज्ञात है।