बंद फाटक को ना करें पार,रेलवे दुर्घटनाओं में बढ़ रहा ग्राफ !

0

रेलवे दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शनिवार को शहर के रेलवे फाटक पर पहुंचकर बंद रेल फाटक पार न करने और ट्रेन दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने के लोगों को सलाह दी।

इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी कर्मचारी सुबह बूढ़ी रेलवे फाटक पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन आने जाने के दौरान रेलवे फाटक बंद किए जाने पर थोड़ी देर फाटक पर खड़े रहकर ट्रेन जाने का इंतजार करने की सलाह दी।

बाइट उषा बिसेन, एसआई रेलवे सुरक्षा बल

निश्चित रेलवे द्वारा लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है लेकिन शहर के भीतर रोजाना इस तरह के नजारे दिखाई देते हैं जब लोग ट्रेन आने के दौरान बंद की गई रेलवे फाटक को पार करते दिखाई देते हैं इसके पीछे लोग बताते हैं कि शहर के भीतर चार रेलवे फाटक पर रोजाना ही रेल के आवागमन की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक पार करना लोगों की मजबूरी बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here