बम्हनी से घोटी पहुंच मार्ग का हुआ अधुरा निर्माण, मार्ग में बने गड्डे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी से घोटी पहुंच मार्ग का विगत वर्ष पूर्व डामरीकरण एवं कुछ स्थानों तक सीमेन्टीकरण सडक़ का निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण सडक़ का खस्ताहाल हो चुका था एवं जगह-जगह से डामर उखड़ जाने के साथ ही गड्डे बन गये थे। जिसके कारण सभी को आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही लंबे समय से ग्रामीणजन व राहगीरों के द्वारा शासन-प्रशासन से नवीन सडक़ का निर्माण कार्य करवाने की मांग की जा रही थी एवं निर्माण नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद सडक़ विभाग हरकत में आया और शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद बम्हनी से घोटी तक नवीन सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन निर्माण कंपनी के द्वारा घोटी से डोरली तक ही डामरीकरण सडक़ का निर्माण कार्य किया गया है उसके बाद से अधुरा छोड़ दिया गया है और विगत दो माह से निर्माण कार्य बंद है। इस तरह से निर्माण कंपनी के द्वारा डोरली से बम्हनी तक सडक़ का निर्माण कार्य नही किया गया है और सडक़ पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले ग्रामीणजनों एवं राहगीरों व स्कूल पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और हर समय बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों व राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत बम्हनी से घोटी तक विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा डामरीकरण एवं कुछ स्थानों तक सीमेन्टीकरण सडक़ का निर्माण किया गया था। लेकिन सडक़ का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण सडक़ पुरी तरह से खराब हो चुकी थी और आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा घोटी से डोरली तक डामरीकरण सडक़ का निर्माण कार्य करवा दिया गया है एवं डोरली से बम्हनी के बीच निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है और यह निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण भी नही किया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर सीसी सडक़ में डामर से मरम्मत कार्य करवाया गया था। लेकिन यह मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण डामर व गिट्टी उखड़ चुकी है और सडक़ में जगह-जगह गड्डे बन गये है। जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। जबकि यह मार्ग बम्हनी, घोटी, छिंदलई होते हुए लामता की ओर जाती है और इस मार्ग से बस, ओवर लोड ट्रक व अन्य चौपहिया वाहनोंं का आवागमन होते रहता है एवं क्षेत्रीयजन भी बड़ी संख्या में इसी मार्ग से लालबर्रा, समनापुर की ओर आना-जाना करते है। लेकिन बम्हनी से घोटी पहुंच मार्ग का अधुरा निर्माण होने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ग्रामीणजन व राहगीरों ने अधुरे सडक़ के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

दूरभाष पर चर्चा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के महाप्रबंधक गजेन्द्रसिंह लारिया ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि बम्हनी से घोटी पहुंच मार्ग का अधुरा निर्माण किया गया है। स्थल का निरीक्षण कर सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here