बर्ड फ्लू की प्रदेश में दस्तक ,अलर्ट पर पशुपालन विभाग बालाघाट

0

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बालाघाट ने जिले के समस्त पशु चिकित्सको को निर्देश जारी किए है कि वे प्रवासी पक्षी जंगली पक्षी, एवं मुर्गियों पर निगरानी रखे यदि पक्षियों, मुर्गियों की अप्राकृतिक मृत्यु होती है तो तत्काल कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बालाघाट को सूचित करें l आपको बताये की 6 जनवरी को वारासिवनी में 2 कोओ की मौत भी हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार प्रदेश के इंदौर शहर मे संदिग्ध परिस्थितियों में कौओ की मौत से अलर्ट जारी किया गया है l बालाघाट जिले में भी उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. पी. के अतुलकर द्वारा जिले के समस्त पशु चिकित्सकों को बर्ड फ्लू से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं एवं अलर्ट रहने कहा गया है l

जिसमें प्रवासी पक्षियों पर नजर रखने, पक्षियों के बीमार होने, या अप्राकृतिक मृत्यु होने पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं l आम नागरिको एवं पशु प्रेमियो से भी अपील की गई है कि यदि जिले में कहीं भी पक्षियों की अधिक संख्या में अप्राकृतिक, या संदेहास्पद मृत्यु होती है तो जिला नोडल अधिकारी डॉ. ए के खरे पशु प्रजनन अधिकारी. सिविल सर्जन बालाघाट के मोबाईल नंबर 9425468893 एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र घोड़ेस्वार पशु चिकित्सा शल्यज्ञ जिला पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला बालाघाट के मोबाईल नंबर 8349157755 को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here