बर्ड फ्लू को लेकर छिंदवाड़ा में मटन मार्केट 30 दिनों के लिए किया गया बंद

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद वहां के जिला प्रशासन ने 30 दिनों के लिए मटन मार्केट को बंद कर दिया है।वहीं छिंदवाड़ा शहर में अंडे और मांस के थोक व चिल्लर कारोबारों की दुकानों को भी ताला लगा दिया गया है। इसके अलावा मांसाहारी भोजनालय व होटलों में भी ग्राहकों को चिकन की जगह दाल पनीर परोसा जा रहा है। वही मुर्गियों में तेजी से बढ़ रही बर्ड फ्लू नामक बीमारी को देखते हुए पड़ोसी जिला सिवनी से भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। छिंदवाड़ा सिवनी सहित अन्य क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को लेकर बालाघाट जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जहां पशु विभाग द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही पशु विभाग द्वारा मामले की निगरानी की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बालाघाट जिले में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। और ना ही इसकी पुष्टि हुई है बावजूद इसके भी प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में अलर्ट जारी किया है।

पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है वायरस
विशेषज्ञों के अनुसार बर्ड फ्लू एक वायरस है, जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में कफ होना, तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना, नाक बहना, जुकाम लगना, घबराहट और कमजोरी शामिल है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

ऐसे बच सकते हैं बर्ड फ्लू से
पशु चिकित्सक के अनुसार सावधानी बरतकर बर्ड फ्लू से बचा जा सकता है। इसके लिए मांसाहार खाने से बचना होगा। इसके अलावा कच्चा या अधपका हुआ मांस बिल्कुल भी न खाएं। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर हाथ धोते रहें और पानी पीते रहे।

पशु- पक्षियों पर रखें निगरानी
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के अनुसार बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु, पक्षियों पर विशेष निगरानी रखें। यदि घर में मुर्गियां, किसी भी प्रकार के पक्षी या बिल्लिया पाल रहे है तो इन पर नजर बनाएं रखें। विशेषज्ञों के मुताबिक पक्षियों की आंख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है, आंखों से रिसाव हो रहा है, कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है। अचानक कमजोरी, पंख गिरना, पक्षियों की फूर्ती, आहार और अंडे देने में कमी दिखाई देने के साथ असामान्य मृत्यु दर बढ़े तो सतर्क हो जाएं। इसकी सूचना तत्काल ही विभाग को दें। ताकि उनका सेंपल लेकर जांच की जा सकें।

जिले में अभी तक बर्ड फ्लू के मामले नहीं है ,फिर भी पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया गया है- पूरी
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ नीरज पुरी ने बताया की जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं दिखा है और न ही मिला है। ऐतिहातन जिले को अलर्ट कर दिया गया है। विभागीय अमले को पत्र लिखकर मुर्गियों, पक्षियों, पशुओं पर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कहीं भी कोई भी पक्षी या मुर्गियों की मौत होती है तो तत्काल ही उनके सेेंपल लेने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here