जिले के भीतर लगातार परिंदों की मौत का सिलसिला चल रहा है बावजूद इसके 1 दिन पहले भोपाल भेजे गए व्रत परिंदों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन वेटरनरी विभाग जिले वासियों से बार-बार अपील कर रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से परिंदों से दूरी बनाकर रखे।
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान पशु चिकित्सा सेवा के नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम परते ने बताया कि जिलेवासियों से वैटनरी विभाग अपील कर रहा है, कि वे बर्ड फ्लू की संभावना और खतरे को देखते हुए उनसे दूरी बना कर रखें यदि आसपास में कहीं भी मृत परिंदे दिखाई देता है। तो तत्काल वैटनरी विभाग को सूचना दें वर्तमान समय परिंदो के प्रति दया दिखाने का नहीं है इस बात को ध्यान रखें।