शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए वर्षों पहले शहर के प्रमुख दो चौकों में नगर पालिका द्वारा ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे जो कुछ महीनो चलने के बाद बंद हो गए जो आज तक शुरू नहीं करवाए गए हैं तो वहीं अब नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड के कायाकल्प के बाद ट्रैफिक सिग्नल पर भी काम करते हुए ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने की योजना बनाई जा रही है
आपको बता दे की कुछ वर्ष पहले मुख्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था को ट्रैफिक सिंग्नल के माध्यम से व्यवस्थित करने की सोच को लेकर लगभग 5 से 6 वर्ष मुख्यालय के व्यस्ततम चौराहे काली पुतली चौक और हनुमान चौक में लाखों रूपए की लागत से ट्रैफिक सिंग्नल लगाए गए थे। जो शुरूआत में कुछ दिन शुरू रहे लेकिन उसके बाद से जो बंद हुये, तो अब तक बंद है, बीच में इसे शुरू करने को लेकर कवायद प्रारंभ की गई थी लेकिन ज्यादा खर्चा आने के कारण इसे रोक दिया गया है। जिला मुख्यालय के दो स्थानो में लगे ट्रैफिक सिंग्नल इस समय भी बंद ही है जानकारी के अनुसार, तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे के कार्यकाल में इसे लगाया गया था। जिसके बाद इसे पुलिस विभाग को हेंडओवर करना था, लेकिन हेंडओवर के पहले ही ट्रैफिक सिंग्नल के बंद हो जाने से यातायात विभाग ने इसमें सुधार की बात कही थी। कालांतर में हुए इस घटनाक्रम के बाद, ना तो इसे नगरपालिका ने याद रखा और ना ही पुलिस और यातायात विभाग ने। जिससे शहर के चौराहे को ट्रैफिक सिंग्नल से नियंत्रित करने का प्लान ठंडे बस्ते में चले गया। जिससे वर्तमान में अब भी चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिंग्नल बंद है। किंतु बताया जा रहा है कि जिस प्रकार नए कलेक्टर द्वारा स्थानीय बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के साथ पुराने यात्री प्रतीक्षालय में कायाकल्प किया जा रहा है उसी के साथ-साथ इन ट्रैफिक सिग्नल को भी दुरुस्त कर शुरू किया जाएगा और इन्हें शुरू करने के बाद उपयोग में लिया जाएगा
इस प्रकार से चल रही जन चर्चा
जिस प्रकार से कलेक्टर मृणाल मीणा द्वारा शहर को व्यवस्थित करते हुए शहर में यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बस स्टैंड में व्यवस्था बनाते हुए कार्य किया जा रहा है उन्ही सब को देखते हुए इन दिनों शहर में यह चर्चा चल रही है कि ट्रैफिक सिग्नल के विषय को भी कलेक्टर मीणा के ध्यान आकर्षण में लाना चाहिए जिससे कहीं ना कहीं वर्षों से बंद पड़े यह ट्रैफिक सिग्नल पर भी संबंधित विभाग के द्वारा कार्य कर इन्हें शुरू किया जाएगा एवं जिस प्रकार से बड़े शहरों में सिग्नल के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल की जाती है उसी प्रकार शहर में भी यातायात व्यवस्था को सुचारु शुरू किया जा सकता है
10 लाख के बजट में होगा सिग्नल का भी काम – निशांत कुमार
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उन्हें भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिग्नल शुरू किए जाने की बात कही गई थी एवं कलेक्टर महोदय द्वारा भी शहर के बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमे 10 लाख तक का बजट पारित किया गया है जिसमें वह स्थानीय बस स्टैंड में सौंदरीकरण के कार्य के साथ कालीपुतली स्थित लगे सिग्नल को भी रिपेयर कर शुरू करवाएंगे जिससे उन्होंने अपनी कार्य योजना में ले लिया है