बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े

0

रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भेंडारा में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए और चली कुल्हाड़ी लाठी के वार से एक ही परिवार के 70 वर्षीय वृद्धा सहित पांच लोग घायल हो गए। 11 जून को सुबह यह वारदात बाउंड्री बाल निर्माण को लेकर हुई । लाठी और कुल्हाड़ी के वार से अत्यधिक चोट लगने से घायल एक 70 वर्षीय वृद्धा जमुना बाई पति जियालाल नगपुरे, उसके बेटे शंकर पिता जियालाल नगपुरे 35 वर्ष सहित दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में रामपायली पुलिस ने जीतलाल पिता जियालाल नगपुरे 45 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसी के परिवार के डेलीराम पिता चुन्नीलाल नगपुरे ,उसके भाई ईश्वरीप्रसाद नगपुरे और बेटे मुकुल नगपुरे के विरूद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतलाल नगपुरे तीन भाई है और तीनों भाई अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं ।उनके पड़ोस में उन्ही के परिवार के जीतलाल नगपुरे का काका भाई ईश्वरीप्रसाद नगपुरे प्रसाद तथा डेलीराम नगपुरे अपने परिवार के साथ रहते हैं। वे लोग बाउंड्रीबाल बना रहे हैं। जिनकी बाउंड्रीबाल जीतलाल के हद की जमीन पर आ रही है। 11 जून को 10:00 बजे करीब जीतलाल नगपुरे ने अपने काका भाई की ईश्वरीप्रसाद नगपुरे और डेलीराम नगपुरे को बोला कि आप अपनी बाउंड्रीबाल अपनी हद की जमीन पर बनाओ। इसी बात पर से ईश्वरी प्रसाद और उसका भाई डेलीराम,बेटा मुकुल नगपुरे तीनों जीतलाल नगपुरे को अश्लील गालियां देने लगे बोले कि तू कौन होता है हमको रोकने वाला कहकर तीनों जीतलाल नगपुरे को मारपीट करने लगे। लड़ाई झगड़ा होते देख जीतलाल की माँ जमुना बाई ,भाई शंकर लाल नगपुरे और कंकर नगपुरे जीतलाल की पत्नी रेखा बाई बीच बचाव करने के लिए आए तो डेलीराम नगपुरे उसके भाई ईश्वरीप्रसाद नगपुरे और बेटे मुकुल नगपुरे ने लाठी कुल्हाड़ी के बेसे से मारपीट करना शुरू कर दिए। तीनों व्यक्ति द्वारा लाठी कुल्हाड़ी से की गई मारपीट में जीतलाल नगपुरे, उसकी माँ जमुना बाई नगपुरे, जीतलाल की पत्नी रेखा बाई नगपुरे, भाई कंकर नगपुरे और शंकर नगपुरे घायल हो गये । बीच बचाव के बाद सभी लोग पुलिस थाना रामपायली पहुंचे । रामपायली पुलिस ने सभी घायलों को वहा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया। जहा इलाज मुलाहिजा पश्चात इस वारदात में अधिक चोट लगने से घायल जमुना बाई नगपुरे 70 वर्ष और उसके बेटे शंकर नगपुरे 35 वर्ष को रामपायली के शासकीय अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें आई है। रामपायली पुलिस ने जीतलाल पिता जियालाल नगपुरे ग्राम भेंडारा द्वारा की गई रिपोर्ट पर डेलीराम नगपुरे , ईश्वरी प्रसाद नगपुरे और मुकुल नगपुरे के विरुद्ध धारा 294 323 50634 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। बताया गया है कि इस वारदात में अगले पक्ष को भी चोटेआई हैं जिनके द्वारा भी रामपायली पुलिस थाने में रिपोर्ट की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here