बिजली कटने का झंझट खत्म, DAEWOO इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग

0

Daewoo ने नया पावर सोल्यूशन पेश किया है। यह एक इन बिल्ड बैटरी फिटेड इन्वर्टर है। मतलब इसमें आपको अलग से बैटरी लेने की जरूरत नहीं है। साथ ही यह इन्वर्टर मेंटेनेंस फ्री लिथियम इनवर्टर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इतना पावरपुल इन्वर्टर है, जिसकी मदद से घर में एसी, कूल और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चला पाएंगे।

15 साल तक चलेगी बैटरी लाइफ

इस इनर्वटर को दीवार पर लगाया जा सकता है। इस इनवर्टर को सौर ऊर्जा से चार्ज किया जा सकता है। इनवर्टर में बिल्ट इन मैकेनिज्म के साथ 5 साल की वॉरंटी मिलती है, जबकि इसकी बैटरी करीब 15 साल तक चलती है।

सोलर पैनल से कर पाएंगे चार्ज

यह पावर इनवर्टर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, जहां बिजली की कटौती होती है। साथ ही उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगा, जहां बिजली नहीं है, क्योंकि इस इनवर्टर को सोलर पैनल से चार्ज किया जा सकेगा। इस पावर इनवर्टर में सौर पैनल से चार्ज होने के लिए इनबिल्ट चार्जिंग कंट्रोलर दिया गया है।

ओवरलोड होने पर होगा शार्ट सर्किट

बैटरी की डायरेक्ट करंट (डीसी) की पावर को एसी पावर में बदलने वाला यह इनवर्टर एसी की रिकवरी के लिए ऑटो स्टार्ट की क्षमता से लैस है। यह ओवरलोड होने, ज्यादा बिजली आने पर या शार्ट सर्किट की स्थिति में बचाता है। इनवर्टर बड़ा होने के बावजूद भारी नहीं है। यह घर और दफ्तर में बिजली न आने पर बेरोकटोक बिजली सप्लाई करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here