परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बीजाटोला एक 60 वर्षीय वृद्धा की चूल्हे की आग से जलने से मौत हो गई ।मृतिका हमीदा बेगम 60 वर्ष की लाश उसके घर से बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
17 अप्रैल की रात्रि 8 बजे करीब हमीदा बेगम अपने घर में चूल्हे में खाना बनाते समय आग से झुलस गई जिस की मौके पर मौत हो गई थी। 18 अप्रैल को सुबह पड़ोसियों ने देखा कि हमीदा बेगम उठी नहीं है तब उन्होंने उसके घर जाकर देखा सामने का दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे से जाकर देखने पर पीछे का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर हमीदा बेगम चूल्हे के पास जली हुई थी और उसकी मौत हो गई थी।