बीज लेने आ रहे किसानों के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी कर रहे अभद्रता

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगेझरी निवासी चंद्रशेखर राहंगडाले एवं तुमाड़ी निवासी दीपक कावरे के द्वारा सोमवार को तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम का ज्ञापन सौंपकर कृषि विभाग वारासिवनी में पदस्थ कर्मचारी पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हम वारासिवनी विकासखण्ड अंतर्गत निवासरत कृषक है हमारे द्वारा बोवाई किये जाने हेतु गेंहु खरीदने के लिए १८ नवंबर को कृषि विभाग वारासिवनी में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों एवं राशि लेकर गये थे। तो वहाँ उपस्थित कर्मचारी गजानंद गिरी गोस्वामी सहायक ग्रेड़ ३ के द्वारा वहां उपस्थित किसानों के साथ अभंद्रता व बतमीजी पुर्वक बात की जा रही थी और बाहर निकलने के लिए कह कर सटर को बहुत ही तेजी से बंद किया गया। यह सब हम देख रहे थे उसके पश्चात हमने भी गेंहु के बीज के लिए कहा तो उन्होंने का कि मैं बीज दे दूंगा तुम दस्तावेज और पैसे लेकर आये हो क्या। तो हमने कहा हां लेकर आये है इसके बाद वे एकदम से आक्रोशित होते हुए बोले कि बाहर निकल जाओं में अभी गेंहु नहीं दुगां बाद में आना। तो हमने पूछा की कोई कमी हो तो बताओं हम पुरी करेगें तो उन्होने कहा तु अभी अपने दस्तावेज उठाओ और जाओं में गेंहु नहीं दे सकता हूँ तुमको जो लगता है कर लो बोला गया। उसके बाद उन्होंने गोदाम में ताला लगा दिया और अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गया। हम चाहते है कि कृषि विभाग में पदस्य गजानंद गोस्वामी के विरुद्ध उचित कार्यावाही की जायें कि भविष्य में किसानों के साथ ऐसी घटना की पुर्नावृती ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here