रूपझर पुलिस ने ग्राम उकवा स्थित गोदाम से चोरी गए टू व्हीलर वाहनों में लगी बैटरी तथा छोटे हाथी वाहन का इंजन एवं ब्लॉक(स्क्रैप) चोरी करने के आरोप में एक विधि विरुद्ध बालक सहित दी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे गिरफ्तार एक आरोपी स्वराज पिता साहब लाल धुर्वे 19 वर्ष ग्राम नेवरगांव थाना वारासिवनी निवासी है। जिनके पास से जप्त किए गए सामान की कीमत एक लाख रुपये में बताई गई है।
रूपझर पुलिस के मुताबिक रहीम शेख ने उकवा पुलिस चौकी में रिपोर्ट की थी कि 27 जुलाई की रात्रि उनके गोदाम में खड़े दो टू व्हीलर वाहनों में लगी बैटरी तथा छोटे हाथी वाहन का इंजन एवं ब्लॉक (स्क्रेप) कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रहीम शेख द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) 305(बी) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया था।रूपझर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में की गई जांच पड़ताल के दौरान दो संदेही जिनमे एक विधि विरुद्ध बालक निवासी उकवा निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने उक्त चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनकी निशांनदेही पर बैटरी एक्साइड, बैटरी जेनेक्स, छोटा हाथी का इंजन एवं ब्लॉक( स्क्रैप) बिना नंबर की मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी स्वराज धुर्वे पिता साहब लाल धुर्वे 19 वर्ष ग्राम नेवर गांव थाना वारासिवनी निवासी है। जिनके पास से जब दिए गए सामान की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है।