लॉकडाउन के बाद से ठंडे पड़े फिल्म जगत के लिए ये साल 2023 काफी शानदार रहा। जहां पिछले काफी समय से सिनेमाघरों में दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स रहा था वहीं इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बरसे और ये साफ हो गया कि सिनेमाघरों के अच्छे दिन लौट आए हैं। ‘पठान’ से शुरुआत ही बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश का सिलसिला साल के अंत तक चलता दिख रहा है और इस वक्त सिनेमाघरों में साउथ की बम्पर फिल्म ‘सलार’ पर लोगों का प्यार जमकर बरस रहा है। प्रभास की फिल्म ‘सलार’ शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और कमाई की रेस में काफी तेज भाग रही है। आइए जानते हैं प्रभास की ये फिल्म कितनी कमाई कर रही है।
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी साउथ की बड़ी कमर्शियल फिल्म ‘Salaar: Cease Fire -Part 1’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी काफी दमदार रोल में दिख रहे हैं। फिल्म के एक्शन से लेकर कहानी तक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। एक बार फिर से प्रभास का ‘बाहुबली’ वाला अंदाज दर्शकों को अपनी तरफ लुभाने में सफल होता दिख रहा है। यही वजह है कि ये फिल्म 6 दिनों में ही दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
बुधवार को ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया धुआं
प्रभास स्टारर ‘सलार’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज धुआं उड़ा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने पहले बुधवार को भी यानी छठे दिन भी जबरदस्त कमाई की है। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है और इस तरह केवल 6 दिनों में ही ये फिल्म देशभर में 300 करोड़ के बिल्कुल नजदीक खड़ी है। फिल्म ने 6 दिनों में कुल मिलाकर 297.40 करोड़ रुपये की कमाई की है।