मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में 24 दिसंबर को लेक सिटी भोपाल बनाम द डायमंड रॉक एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। दोपहर 02 बजे से मुलना मैदान में खेले गए इस मैच में लेक सिटी भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमो के बीच जंगी मुकाबला देखने को मिला। जहां-जहां मैच अन्य मैचों के मुकाबले रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। इसके शुरुआती दौर में दोनो ही टीमो के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के खिलाफ एक-एक गोल दाग कर मैच को बराबरी पर कर दिया ।इसके बाद भोपाल और बालाघाट की टीम एक दूसरे के खिलाफ गोल दागने की कोशिश में जुटी रही।लेकिम मैच का समय समाप्त होने तक वे एक दूसरे के खिलाफ एक भी गोल नहीं देख पायी। जहां लाख कोशिशें के बावजूद भी दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों को एक एक गोल से ही सन्तुष्ठ होना पड़ा।और दोनों टीमें आखिरकार एक-एक गोल से बराबरी पर रही। जिसके चलते पाईंट टेबल में दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिले।ज्ञात हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 06 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे। जिसमें बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की लेक सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेल रही है। 24 दिसंबर को लेक सिटी भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी के बीच लीग खेले गए इस मैच में बतौर अतिथि सेवाभारती ,कोषाध्यक्ष सुनील खोटेले, समाजसेवी कमलेश बाफना, कुनबी समाज महासचिव श्रीराम दानी, विनायकसिंह मार्को, लखन रंगलानी, नरेश धुवारे, शाहिद परवेज और साजलदास कारडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।