पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के दामों में लगातार हो रही बेहताशा वृद्धि और लगातार बढ़ कर आ रहे बिजली बिलों से हर कोई वर्ग परेशान है। इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने शनिवार को धरना कर अपना विरोध जताया। नगर के अंबेडकर चौक गार्डन में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में जहां एम आई एम के पदाधिकारियों ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम को कम किए जाने की मांग की तो वहीं उन्होंने लाक डाउन की अवधि के बढ़े हुए बिजली बिल को माफ किए जाने की गुहार लगाई ,इस दौरान एम आई एम पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने उनकी यह मांग जल्द से जल्द पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
मांग पूरी ना होने पर करेंगे उग्र आंदोलन करेंगे-सैय्यद लियाकत अली
शहर अध्यक्ष सैय्याद लियाकत अली ने बताया कि आज बढ़े हुए बिजली बिल और महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ाने से खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ गई है खाने का तेल सरसों का तेल ज्यादा महंगा हो गया है गरीब की थाली से अचार गायब हो गया है गरीब जनता अचार खा कर पेट भर की थी वही दाल खाकर अपना गुजारा करती थी लेकिन यह दोनों ही वस्तुओं के साथ-साथ अन्य खाद्य सामग्री भी महंगी कर दी गई है वहीं बिजली बिल अनाप-शनाप भेजे जा रहे हैं।लाकडाउन जनता ने नहीं बल्कि सरकार ने लगाया था तो सरकार ने इन 2 महीनों का बिजली बिल माफ करना चाहिए। हमारी मांग है कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित खाद्य सामग्रियों के दाम घटाए जाने चाहिए वही बढ़े हुए 2माह के बिजली बिल को माफ किया जाना चाहिए यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो आगामी समय एमआइएम के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान एमआइएम जिला अध्यक्ष मो नकी शेख, जिला उपाध्यक्ष नवाब खान, शहर अध्यक्ष सैय्यद लियाकत अली, सोहेल मेमन, नाजिम खान सहित अन्य पदाधिकारी व महिला पुरुष सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।