मप्र संयुक्त मोर्चा स्थाई कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

0

रविवार को नगर के डाइट संस्थान में समस्त विभागों में पदस्थ स्थाई कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा स्थाई कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस बैठक में, समस्त विभागों में पदस्थ स्थाई कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बारी-बारी से अपने विभिन्न समस्याएं संगठन के समक्ष रखी। वहीं उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को पूरा कराने की रणनीति तैयार की। आयोजित इस बैठक के दौरान कर्मचारियों ने अपनी वर्षों से लंबित 6 सूत्रीय मांगों पर चर्चा बारी बारी से अपने विचार रखें जिसमें समस्त कर्मचारियों ने न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2002 के बाद से सेवा में आए सभी दैनिक व नियमित कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान दिए जाने, उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ देने, पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दिए जाने,अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, रिक्त पड़े नियमित पदों पर भर्ती किए जाने, दैनिक वेतन कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का लाभ देने सहित वर्षों से लंबित अन्य मांगे पूरी किए जाने की गुहार लगाई। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर आगामी समय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर, शासन प्रशासन के सभी कार्यों का बहिष्कार किए जाने की रणनीति बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here