दुष्कर्म के आरोपी मिर्ची बाबा की न्यायिक हिरासत 16 सितंबर तक बढ़ गई है। बाबा पर रायसेन की एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाये है। वर्तमान में गांधी नगर सेंट्रल जेल में बंद मिर्ची बाबा को दूसरी पेशी शनिवार को हुई। महिला पुलिस के तथ्यों को सुनने के बाद जिला न्यायालय ने मिर्ची बाबा की न्यायिक हिरासत 16 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया। साथ ही न्यायालय ने मिर्ची बाबा के फरार सहयोगियों की तलाश में की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी पुलिस से मांगी है।बता दें कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने नौ अगस्त को बाबा को गिरफ्तार कर लिया था। बाबा तभी से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं। महिला ने शिकायत में बताया था कि 17 जुलाई को दोपहर में वह बाबा के बुलाने पर उनके घर पहुंची थी। बाबा ने उसे साबूदाने जैसी गोली देकर ऊपर के हिस्से में बने कमरे में जाकर बैठने को बोला था। वह कमरे में पहुंच कर पलंग पर बैठ गई थी, तभी उसे बेहोशी छाने लगी। इसके बाद बाबा ने उसके साथ गलत काम किया था। होश आने पर जब उसने विरोध किया तो बाबा ने उसे जान से मरवाने के लिए धमकाया भी था। गौरतलब है कि रायसेन की रहने वाली एक महिला ने आठ अगस्त की रात को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि शादी के चार साल होने के बाद भी उसे संतान नहीं हुई थी। कुछ लोगों से चर्चा करने के बाद उसने मिर्ची बाबा से फोन पर बात की थी। बाबा ने संतान सुख मिलने की गारंटी देकर महिला को मिनाल रेसीडेंसी स्थित अपने किराए के घर पर बुलाया था। पहली बार महिला बाबा के घर पहुंची थी, तो बाबा ने उसके हाथ की नस देखने के बाद उसको संतान होने का भरोसा दिया था। साथ ही साबूदाने जैसी कुछ गोलियां खाने को दी और घर में रखने के लिए भभूत दी थी।