ग्राम पंचायत मेहंदीवाडा से झालीवाड़ा एप्रोच मार्ग के हाल काफी खराब है जिसकी वजह से इस मार्ग का उपयोग करने वाले ेलोग अपना सफर काफी दुविधा में करने मजबूर दिखाई दे रहे है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो इस एप्रोच मार्ग से आना जाना अपनी जान जोखिम में डालने के जैसा प्रतीत होता है। यह मार्ग दो ग्राम पंचायतो के बीच में है जो पूरी तरह से कच्चा मार्ग है। जिसमें अपनी सीमा तक दोनो ही पंचाचतो केद्वारा मुरूमीकरण किया गया है। मगर पक्का मार्ग बनाने के लिये पंचायतो के पास उतनी राशि नही है क्योंकि यह मार्ग करीब १.६० किलोमीटर का है ऐसे में पंचायत निधि के पास इतनी राशि नही होती की वे मार्ग का निर्माण करवा सके। ऐसे में ग्रामीणो ने जनप्रतिनिधियों से यह मांग की है कि वे इस मार्ग का निर्माण अपनी निधि से करवाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
पक्के मार्ग का हो निर्माण – मनोज
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये मनोज लिमजे ने बताया कि हम लोग इस एप्रोप मार्ग का इस्तेमाल इसलिये करते है कि हम लोग को फैरा लगाकर न जाना पड़ा। वही दूरी भी कम लगती है। यह मार्ग मेंहदीवाड़ा से सीधे झालीवाड़ा होते हुये बासी अंसेरा जराह मोहगॉव होते हुये कटंगी तक चले जाता है। बरसात के दिन कहो या फिर अन्य समय होने वाली बारिश के बीच मार्ग पर गड्डे होने की वजह से पानी भर जाता है जिसकी वजह से आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे मे कच्चे मार्ग को पक्के मार्ग पर परिवर्तित करने का कार्य होना चाहिये।
१ दर्जन से अधिक ग्रामों को जोड़ता है मार्ग – रामप्रसाद
इसी तरह ामप्रसाद मात्रे ने पद्मेश को बताया कि मेहंदीवावड़ा से झालीवाड़ा का यह एप्रोच मार्ग कम से कम एक दर्जन से अधिक ग्रामों को जोड़ता है। वर्तमान में मार्ग पूरी तरह से कच्चा है जिसमें मुरूम डाली गई है। हम नही जानते की यह मुरूम कौन सी पंचायत ने डाली है लेकिन हमारी मांग है कि इस मार्ग का सीमेंटीकरण या डामरीकरण किया जाये। ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
इसी मार्ग से सबसे ज्यादा किया जाता है आवागमन – देवनलाल
वही देवनलाल नागेश्वर ने पद्मेश से चर्चा करते हुये कहा कि वारासिवनी रामपायली मार्ग होते हुये भी आना जाना किया जाता है। मगर अंसेरा, जराहमोहगॉव, बासी सहित अन्य ग्राम के लोग इसी एप्रोच मार्ग का उपयोग करते है। क्योकि अगर वे मुख्य मार्ग से आते जाते है तो उन्हे घेरा पड़ता है। यह मार्ग सीधे झालीवाड़ा व मेहंदीवाड़ा को जोड़ता है। मार्ग कच्चा है जिसमें कभी भी पानी गिरने की दशा में आवागमन काफी परेशानी भरा रहता है। ऐसे में हम पंचायत व शासन प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियो से यह मांग करते है कि मार्ग का निर्माण करवाया जाये।