प्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तो की जा रही है लेकिन इस पर आए दर्जनों रोड़े की वजह से जिले के सभी पंजीकृत किसानों के धान खरीदी हो पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। जिस कारण जिले के किसान और खरीदी केंद्र प्रभारी दोनों ही परेशान दिखाई दे रहे हैं।
किसान स्वयं बताते हैं कि उन्हें दोबारा मैसेज नहीं आया इस कारण वे दूसरों के पंजीयन पर अपनी फसल बिक्री कर रहे हैं। लेकिन ऐसे बहुत कम किसान हैं जिन्होंने अपने कोटे के अनुसार कम फसल बिक्री की है इसलिए सभी किसानों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी
इस विषय पर जिला मुख्यालय से लगे हुए जागपुर खरीदी केंद्र प्रभारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह हाल उनके अकेले केंद्र का नहीं पूरी जिले के सभी खरीदी केंद्रों का है।
जिन किसानों को एक बार मैसेज आए उन्हें दोबारा धान खरीदी के लिए मैसेज नहीं आए जब दोबारा उन्हें मैसेज आ भी रहा है तो इसमें लिखा आ रहा है कि आपकी धान खरीद ली गई है
खरीदी केंद्र प्रभारियों को इस बात की जानकारी तो मिल गई है कि 16 जनवरी को भी धान खरीदी जाएगी, लेकिन किसानों को अब तक 16 जनवरी खरीदी के लिए मैसेज नहीं आया है किसी भी किसान ने खरीदी केंद्र पहुंचकर इस बात की जानकारी नहीं दी इस 16 जनवरी को धान बिक्री के लिए उसे मैसेज आया हो।शासन की इस व्यवस्था की वजह से इस बार जिले की हजारों किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में परेशानी होगी या कहे कि ऐसे किसानों की धान समर्थन मूल्य पर बिक्री नहीं हो पाएगी।