मोटरसाइकिल की ठोकर से रोड पर गिरी मां बेटी छोटा हाथी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल

0

बालाघाट हट्टा थाना अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम सालेटेका दूध डेयरी के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से रोड गिरे एक महिला और उसकी बेटी छोटा हाथी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें इस महिला की बेटी लवी पिता रामू शेंडे डेढ़ वर्ष ग्राम धड़ी किरनापुर निवासी की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। इस दोहरी दुर्घटना में घायल महिला मनीषा पति रामू शेंडे 22 वर्ष ग्राम धड़ी निवासी को गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 17 अगस्त की शाम 7:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उसे समय हुई जब यह महिला मनीषा शेंडे अपने पति रामू शेंडे, सास भुनेश्वरी शेंडे 60 वर्ष और बेटी लवी शेंडे के साथ बालाघाट से अपने घर घड़ी जान निकले थे । इस दुर्घटना में घायल महिला के पति रामू पिता नीलकंठ शेंडे 29 वर्ष को बालाघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने डेड वर्षी मासूम बच्ची लवी की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू शेंडे ग्राम घड़ी किरनापुर निवासी गुजरात के सूरत में कपड़े की कंपनी में काम करते हैं और अपनी बेटी लवी और पत्नी मनीषा के साथ सूरत में ही रहते हैं। जो समय पर अपने घर आना-जाना करते हैं बताया गया है कि रविवार को रामू अपनी पत्नी मनीषा और बेटी लवी के साथ अपने घर ग्राम घड़ी आए थे। 17 अगस्त को सुबह रामू अपनी पत्नी मनीषा का इलाज करवाने के लिए अपनी मां भुनेश्वरी और बेटी लवी को लेकर मोटरसाइकिल में बालाघाट आए थे।बालाघाट में पत्नी मनीषा का इलाज करवाने के बाद शाम 6:45 बजे करीब रामू अपनी पत्नी मनीषा मां भुनेश्वरी और बेटी लवी को लेकर मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने घर घड़ी जाने निकले थे। गोंदिया रोड ग्राम सालेटेका दुग्ध डेयरी के पास रजेगांव गांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने रामू की मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। इस दुर्घटना में रामू उसकी मां भुनेश्वरी पत्नी मनीषा और बेटी लवी मोटरसाइकिल सहित पर गिर गए बताया गया है कि मनीषा और उसकी बेटी लवी रोड पर गिरे थे ।उसी समय बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से जा रही छोटा हाथी ने रोड पर गिरे मनीषा और उसकी बेटी लवी को चपेट में ले लिया ।छोटा हाथी की चपेट में आने से मनीषा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए वही मोटरसाइकिल की ठोकर से रामू और उसकी मां भी घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के तुरंत बाद ही पुलिस कर्मचारी वहां परपहुंचे जिन्होंने चारों घायल को जिला अस्पताल लाए जहां पर गंभीर रूप से घायल बालिका लवी को मृत घोषित कर दिए अन्य घायल रामू और उसकी पत्नी मनीषा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।इस दुर्घटना में रामू की मां भुनेश्वरी को मामूली चोटे आई थी ।जिसका इलाज किया गया गंभीर रूप से घायल मनीषा को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था किंतु परिवार के लोगों ने उसे गोंदिया के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए हैं। घायल रामू को बालाघाट नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। 18 अगस्त को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक शिवदयाल पटले आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृत बालिका लवी की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हट्टा भिजवा दी है। बताया गया है कि हट्टा पुलिस ने छोटा हाथी को अभिरक्षा में लेकर उसे थाने में खड़ा कर दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here