भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम आंवलाझरी बघोली में मोटरसाइकिल बैलगाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल दोनों घायल व्यक्ति जिनमें अर्जुन बसेने 33 वर्ष ग्राम कोसमी और राजेंद्र यादव ग्राम सरेखा बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी मिल रही है कि 18 जनवरी को 12 बजे दोनों युवक अत्यधिक शराब का सेवन की हुए थे और आंवलाझरी तरफ से सरेखा की और जा रहे थे। तभी आंवलाझरी और बघौली के बीच मोटरसाइकिल बैलगाड़ी से टकरा गई जिससे दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। दोनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है