युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर नाबालिग सहित अन्य महिलाओं की फोटो अपलोड कर उस पर गंदे गंदे कमेंट करने और फोटो के नीचे फोन नंबर डालकर प्रार्थी और उनके परिजनों को परेशान करने वाले एक आरोपी को लामता पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम जिला सिवनी थाना धनौरा ग्राम कडवे थावरी निवासी 27 वर्षीय अरविंद उर्फ छोटू पिता मुन्नालाल पंद्रे बताया गया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने भादवी धारा 509,आईटी एक्ट धारा 67 और पास्को एक्ट 3/ 4 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त की जाने वाले मोबाइल को जप्त कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिवनी धनौरा निवासी आरोपी अरविंद उर्फ छोटू पंद्रे शादीशुदा है, जो प्राइवेट तौर पर कार्य करता है ।आरोपी शिकायतकर्ता के दूर का पहचान वाला है, बताया जा रहा है। जो जिला सिवनी में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थी की नाबालिग भतीजी युवती और अन्य महिलाओं सहित परिजनों की फोटो अपलोड करता था। साथ ही उस फोटो के नीचे फोन नंबर डालकर फोटो पर गंदे गंदे कमेंट करता था। जिससे लामता निवासी प्रार्थी काफी परेशान थे। जिन्होंने मामले की शिकायत लामता पुलिस में दर्ज कराई थी। वहां से कुछ बात नहीं बनी तो प्रार्थी ने कलेक्टर कार्यालय ,एसपी कार्यालय ,महिला थाना और साइबर सेल बालाघाट में भी मामले की शिकायत की थी। जहां कुछ दिनों बाद साइबर सेल से मिली लोकेशन के आधार पर लामता पुलिस ने सिवनी निवासी उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया। जिसपर लामता पुलिस ने घटना में प्रयोग होने वाले मोबाइल को जप्त किया ।बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में यहां आया यहां आरोपी लंबे समय से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो अपलोड कर,उसे कई मोबाइल ग्रुप में फॉरवर्ड करता था। जिसकी इस हरकत से शिकायतकर्ता और उनके परिजनों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही उनकी जह तहा बदनामी हो रही थी। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here