जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। अभिषेक शर्मा ने सीरीज के दूसरे मैच में 46 गेंद पर शतक ठोका। रुतुराज गायकवाड़ भी उस टीम में थे। रुतु ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में मौका मिलने पर बल्ले से कमाल किया है। दोनों श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में नहींहैं। संजू सैमसन का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। उन्हें सिर्फ टी20 में ही चयनकर्ताओं ने मौका दिया है।
हम सिर्फ 15 ही चुन सकते
श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के सात हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। अच्छे प्रदर्शन से बाद भी अभिषेक और रुतुराज जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर अगरकर ने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, उसे बुरा लगेगा। लेकिन हमारा काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना है। रिंकू को ही देख लीजिए उसने टी20 विश्व कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।’
आखिरी वनडे में संजू का शतक
भारतीय टीम ने 2023 के अंत में अपना आखिरी वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला था। संजू सैमसन उस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी। इसके बाद भी अब वह भारत के अगले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। अपने तीन साल के वनडे करियर में संजू को 16 मैच मिले हैं। उन्होंने 56.67 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।
रियान पराग दोनों फॉर्मेट में
दूसरी तरफ रियान पराग जिम्बाब्वे दौर पर टीम का हिस्सा थे। वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद भी वह श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही उन्हें पहली बार वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। पराग ने जिम्बाब्वे में 3 मैच में 89 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए. उन्हें विकेट भी नहीं मिला। अभिषेक शर्मा के नाम 31 की औसत से 124 रन थे। उन्होंने दो विकेट भी झटके थे