लांजी : गांव में घुस आया नर चीतल फेंसिंग में फंसकर हुआ घायल

0

वन विभाग लांजी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पश्चिम के  ग्राम कोसमारा में शुक्रवार 16 जुलाई को एक ग्रामीण के घर की बाड़ी में लगी फेंसिंग में  एक नर चीतल फंसकर घायल हो गया था जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा पशु चिकित्सक से इलाज करवाकर कुछ देर पश्चात जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को सुबह करीब 10.30 बजे कोसमारा के ग्रामीण नीलकंठ खरे के घर की बाड़ी में लगी फेंसिंग में एक नर चीतल जंगल से भटककर गांव में आ गया था एवं बाड़ी में लगी फेंसिंग में आकर फंस के घायल हो गया था जिसकी सूचना वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक गणेश लाल ने अपने आला अधिकारियों को दी।

उक्त मामले के संबंध में जानकारी लगते हैं उप वन मंडल अधिकारी राजा खरे एवं रेवसिंह डावर के मार्गदर्शन में वन विभाग की एक रेस्क्यू टीम गठित की गई। जहां टीम के द्वारा घायल चीतल को रेस्क्यू कर वाहन के माध्यम से  कोसमारा से लांजी लाया गया तथा पशु चिकित्सालय लांजी में घायल चीतल का पशु चिकित्सक से इलाज कराया गया। इलाज उपरांत घायल चीतल को सकुशल  काशी टोला के कक्ष क्रमांक 434 जंगल में छोड़ा गया।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम में उप वन मंडल अधिकारी राजा खरे, रेवसिंह डावर,  वनपाल रविंद्र कुमार सोनवाने, रामसिंह बैस, अमरदीप गजभिए, वनरक्षक मयूर शांडिल्य, विशाल आसटकर, रामसिंह बैंस, सुरक्षा श्रमिक गणेश लाल, पितामलाल, विनोद हथिमारे तथा वन परीक्षेत्र पश्चिम का समस्त वन स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here