लालबर्रा गार्डन में खल रही नाव (बोट) और फव्वारे की कमी

0

नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी रोड़ स्थित लालबर्रा गार्डन में विगत महीनों से नाव (बोट) खराब होने के कारण बोटिंग बंद है जिससे दूर-दराज से गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटकों को बिना बोटिंग किये ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। साथ गार्डन की आकर्षण का केन्द्र बने फव्वारे की मशीन भी बंद पड़ी हुई है जिसके कारण दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को गार्डन में कुछ कामियां खल रही है जिसके चलते वे गार्डन का पुरी तरह से लुप्त नही उठा पा रहे है। जबकि जिस समय गार्डन में बोटिंग की सुविधा चालू थी तो क्षेत्र सहित जिलेभर से आने वाले पर्यटक गार्डन घुमने के साथ ही बोटिंग में बैठकर तालाब का भ्रमण का पानी के सौंदर्य दृश्य का आनंद लेते थे किन्तु वर्तमान में बोट (नाव) खराब होने से बोटिंग बंद पड़ी हुई है। जिससे गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटक गार्डन घुमने के बाद बिना बोटिंग किये वापस हो रहे है। साथ ही तालाब में फव्वारा स्थित है जिसका पानी फव्वारे के रूप में चारों ओर बिखेरता हुआ दिखाई देता था जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता था परन्तु उक्त फव्वारा बंद है। गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटकों ने ग्राम पंचायत पांढरवानी से बोटिंग, फव्वारे को शुरू करने, बच्चों के लिए खिलौने रखने एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है ताकि लालबर्रा गार्डन में बच्चों के साथ ही सभी वर्ग के लोग बड़े शहरों की तरह लालबर्रा गार्डन का भी भरपूर आनंद ले सके। आपकों बता दे कि लालबर्रा विकासखण्ड का लालबर्रा गार्डन क्षेत्र का एकमात्र सर्व सुविधायुक्त, आकर्षक व सुंदर गार्डन है जहां पर भ्रमण करने, इस सुंदर गार्डन के मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठाने के लिए रोजाना मुख्यालय सहित दूर दराज एवं अन्य जिलों से ग्रामीण एवं पर्यटक आते हैं और गार्डन घुमने के साथ ही बच्चों का बर्थ-डे, शादी की सालगिरह एवं अन्य पर्व मनाते है। लेकिन विगत ५ से ६ माह से लोगों के मनोरंजन के लिए चलाई जाने वाली बोटिंग मशीन बंद पड़ी हुई है जिससे पर्यटक बोटिंग का आनंद नही ले पा रहे है और बोटिंग बंद होने के कारण बिना बोटिंग करें ही निराश होकर उन्हे लौटना पड़ रहा है। क्षेत्रभर से पहुंचने वाले पर्यटकों ने ग्राम पंचायत पांढरवानी से बंद पड़ी बोटिंग एवं फव्वारे को शुरू करने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि लालबर्रा गार्डन का नाव (बोट) खराब हो चुका है एवं फव्वारे में कुछ खराबी आने के कारण दोनों बंद पड़ी हुई है। जिसके मरम्मत के लिए नागपुर से मिस्त्री आने वाले है जैसे $िमस्त्री आयेगें उनमें सुधार कर बोटिंग शुरू कर दी जायेगी और गार्डन को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए हमारे द्वारा पुरा प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here