विद्युत विभाग की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

0

वारासिवनी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्य बहिष्कार कर चले गए हैं। जिससे विद्युत विभाग का कार्य पूरी तरह भगवान भरोसे पड़ा हुआ है इस दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय में ताला लगाकर परिसर में धरना दिया जा रहा है वहीं शासन प्रशासन से उनकी लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की जा रही है। पद्मेश से चर्चा में मनोज पाराशर ने बताया कि यह हड़ताल उनके द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज और इंजीनियर, पावर इंजीनियर एंड एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है। इसके पूर्व 2 अक्टूबर को हमारे द्वारा काम बंद कर शासन प्रशासन को संदेश दिया गया था कि हमारे अधिकारी कर्मचारियों की मांगे तत्काल पुरी की जाए यदि नहीं की जाती है तो 6 अक्टूबर को हम हड़ताल करेंगे और इसी के संबंध में हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्य बहिष्कार कर दिया है। हमारी मांग है कि हमें ज्वाइंट वेन्चर एवं टीबीसीबी वापिस लें, पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था, कंपनी कैडर कार्मिकों को ओल्ड पेंशन, डी. आर. के आदेश, चतुर्थ वेतनमान के आदेश, सातवें वेतनमान में 03 स्टार मैट्रिक्स विलोपित किया जाये, संविदा का नियमितिकरण एवं सुधार उपरांत वर्ष 2023 संविदा नीति लागू करें, आऊटसोर्स की वेतन वृद्धि के साथ 20 लाख का दुर्घटना बीमा एवं 3000 रुपये जोखिम भत्ता दे, कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर मूल वेतन 25300/- से अधिक किया जाये, वर्ष 2018 के बाद के कनिष्ठ अभियन्ताओं प्रोग्रामर एवं अन्य की वेतन विसंगति दूर की जाय, उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को सहायक अभियंता एवं कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति हेतु नीति बनाई जाये, ट्रांसमिशन में आई.टीआई कर्मचारियों को क्लास 4 की जगह क्लास 3 में रखा जाये, सहित अन्य मांगे जैसे सभी वर्गों की वेतन विसंगतियां, अनुकंपा नियुक्ति में मध्यप्रदेश शासन अनुसार नीतियों में सुधार, कैसलेस मेडिक्लेम पॉलिसी, गृह जिले में स्थानांतरण, संगठनात्मक संरचना का पुनर्निरीक्षण एवं अन्य मांगे हैं। जो कर्मचारी हित में जायज है जिसके लिए हम यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और इस दौरान किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूदा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here