विधायक कप प्रतियोगिता में खेले गये ६ मैच

0

खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल के प्रयासों रानी अवंती बाई स्टेडियम में हो रहे विधायक कप टेनिस बाल प्रतिभा खोज महाकुंभ २०२२ के १२ वे दिन १ दिसंबर को ६ मैच खेले गये। पहला मैच मदनपुर और छोटी कोचेवाही के बीच खेला गया। मदनपुर ने पहले बैटिंग करते हुये ३२ रन पर ही सम्पूर्ण टीम आऊट  हो गई जवाब में छोटी कोचेवाही ने यह मैच आसानी से ८ विकेट से जीत लिया मैन आफ  दॉ मैच राकेश को २ ओवर में ३ रन देने और ४ विकेट लेने पर दिया गया। दूसरा मैच कंचनपुर और एकोड़ी के बीच खेला गया कंचनपुर ने पहले बैटिंग करते हुये ५२ रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एकोड़ी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए यह मैच आसानी से ३ विकेट से जीत लिया , तीसरा मैच नवेगांव और गर्राटोला के बीच खेला गया नवेगांव ने पहले बैटिंग करते हुये ८ ओवर में शानदार ९२ रन का स्कोर खड़ा किया रोहित ने तीन चौके और ४ छक्के की बदौलत शानदार ५६ रन बनाये जवाब में उतरी नवेगांव की टीम ७१ रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए संगीत २ ओवर ६ रन चार विकेट लेने पर मैन ऑफ  दा मैच घोषित किया गया। जिससे गर्रा टोला यह मैच २० रन से जीत गया।  चौथा मैच चौथा मैच वार्ड नंबर १२ वारासिवनी और वार्ड नंबर ११ के बीच खेला गया इस मैच में अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद से  अभिषेक भय्यु अग्रवाल प्रखंड अध्यक्ष, मिथिलेश राणा प्रखंड संयोजक , आदेश मॉडल नगर संयोजक, शुभम शुक्ला नगर मंत्री, कैलाश क सार प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखंड, राम राणा खंड अध्यक्ष मेहंदीवाड़ा, आलोक पटले खंड अध्यक्ष रामपायली, दुर्गेश हनवत खंड मंत्री रामपायली, एडवोकेट महेंद्र मिश्रा, एडवोकेट पुष्पेन्द्र कलिहारी, विनायक मार्को,पटवारी शांतनु दुबे, रत्नेश मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों की जानकारी टूर्नामेंट प्रभारी संतोष आड़े ने दी। अतिथियों के द्वारा टॉस कराकर सभी खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर १२ के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये १४१ रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें आधार मोदी ने ७ छक्के और २ चौकों की मदद से ५३ रन बनाये। आशीष ने ३ छक्के और १ चौकों की मदद से २७ रन बनाए जवाब में उतरी वार्ड नंबर ११ की टीम ८१ रन पर ऑल आउट हो गई और यह मैच वार्ड नंबर १२ ने ६० रन से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए आधार मोदी को मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया। पांचवा मैच देवगांव और भानपुर के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए देवगॉव की टीम ने ८० रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में भानपुर की टीम ७० रन पर आउट हो गई यह मैच काफी रोमांचकारी रहा इस मैच में देवगांव विजय हुई । मैन ऑफ  दॉ मैच मयंक को २१ रन बनाने पर दिया गया । छठवां मैच मंगेझरी और बोटेझरी के बीच खेला गया मंगेझरी ने पहले बेटिंग का निर्णय लिया। मंगेझरी के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये १२५ रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें शानदार अमन ने ३० गेंदो पर छह चौके और १० छक्कों की मदद से ९१ रन बनाये। जवाब में उतरी बोटेझरी की टीम ७९ रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह से मंगेझरी यह मैच ३४ रन से जीत गया। अमन की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया। सभी मैचों में एंपायर भूमिका कार्तिक,मोहित, चंदू यादव, निहाल मिश्रा ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here