विधायक निधि से १० ग्रामों को मिला पानी का टैंकर

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। भीषण गर्मी के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रो में व्याप्त पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक विवेक पटेल ने गुरुवार को विधायक निधि से १० पानी के फ ायर फाइटर टैंकर ग्रामीण क्षेत्रो में उपलब्ध करवाया। जनपद पंचायत के प्रांगण में विधायक पटेल के हस्ते पानी टेंकर की पूजा अर्चना की गई। जिसके पश्चात ग्राम डोके,चुटिया,खापा,बघोली,बकेरा, रामपायली,अंसेरा,मेहंदीवाड़ा,चंगेरा, थानेगांव पंचायतो को पानी का टैंकर प्रदान किये गए। पानी के फायर फाइटर टैंकर मिलने के बाद अब इन ग्रामो को पानी की समस्याओ से जूझना नही पड़ेगा। वहीं पंचायत के द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी नि:शुक्ल प्रदान किया जायेगा। विधायक विवेक पटेल ने कहा कि जब हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में दौरा कर थे तो ग्रामीणों के द्वारा अक्सर अपने गांव के पेयजल व अन्य कार्यक्रम में पानी की समस्या बताते थे । जहाँ हमने उनकी समस्या को देखते ही पानी टैंकर देने का निर्णय किया था। हमने ऐसे ग्रामो को चिन्हित किया था जो वाकई में शादी ब्याह या अन्य कार्यक्रमो में पानी की परेशानी होती थी। और ऐसे १० पंचायतो को पानी टैंकर कर दिए जो अपने आसपास के ग्राम पंचायत को भी कार्यक्रम में पानी देने में सहयोग करें। जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया उइके ने कहा की विधायक विवेक पटेल के द्वारा पानी के फ ायर फ ाइटर टैंकर उपलब्ध कराये गए है। उनके द्वारा वारासिवनी खैरलाँजी क्षेत्र के १० ग्राम पंचायतो को पानी के टैंकर दिए गए है । अभी शादी ब्याह का भी समय चल रहा है ऐसे समय पर पानी की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है । गर्मी के समय में पानी ज्यादा लगता है उनके द्वारा एक अच्छा कार्य किया गया है। वही जिन पंचायतो को पानी का टैंकर अभी नही मिला है उन्हें भी देने का मांग हमारे द्वारा की गई है। इस दौरान जनपद सीईओ दीक्षा जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, उपाध्यक्ष पुष्पा अमूले, जनपद सदस्य जीतू राजपूत, जगदीश बंसोड,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धवल माडल, रामकिशोर बिसेन, गुड्डु सोनी, राजा अली, अनिल पिपरेवार,विवेक जुझार, प्रमेद्र हेड़ाऊ,चिंटू जैन,सुनील राणा,संदीप बाघमारे,सुभाष क्षीरसागर, किशोर तामेश्वर, कुमेंद्र मडावी, लक्ष्मीकांत बैस,प्रताप बिसेन, सूर्यकांत मानेश्वर,गौसअली खान, अशोक पारधी,देवीप्रसाद गौतम सहित जनपद पंचायत के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here