बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ़ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की तस्वीर सामने आई है।जिसका संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा देशव्यापी आंदोलन शुरू किया गया है। जहां पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पूरे देश जिलो में जहां-तहां नारेबाजी कर ज्ञापन सौपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को विहिप और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में नगर के काली पुतली चौक में विहिप ,बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल की हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। जहां उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त कर, तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।जहां उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा है।जिसमे उन्होंने यथाशीघ्र मांग पूरी न होने पर आगामी समय में विहिप और बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ताओ द्वारा पश्चिम बंगाल जाकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है।
हिंसा से खतरे में पड़ गया हिंदुओं का अस्तित्व
उक्त मांग को लेकर काली पुतली चौक में प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने वहां जारी हिंसा के बीच पीड़ित हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।जिससे हजारों हिंदू परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा
है। पश्चिम बंगाल में पिछले एक सप्ताह से वक्फ
अधिनियम को लेकर हिंसा जारी है। बावजूद उसके भी वहां की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाए। वही यथाशीघ्र ममता सरकार को बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। ताकि वहां शांति बहाल हो सके। क्योंकि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा के चलते वहां हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है।