जागपुर घाट में वैनगंगा का दिख रहा बदला हुआ स्वरूप
जागपुर घाट छोर को छोड़ बालाघाट के छोर की ओर बह रही वैनगंगा
शहर की जागपुर घाट वैनगंगा नदी का बदला हुआ स्वरूप दिखाई दे रहा है। वर्षों वर्षों से वैनगंगा नदी जागपुर घाट बालाघाट और जागपुर गांव को जोड़ने वाले स्थान पर जागपुर की ओर से बहते हुए दिखाई देती थी। लेकिन इस वर्ष नदी की धारा मुड़ गई है। वैनगंगा की धारा अब बालाघाट घाट की ओर से बहती हुई दिखाई दे रही है।
स्थानीजन और जागपुर घाट को बरसों से जानने वाले लोग बताते हैं कि ऐसा उन्होंने पहली बार देख रहे हैं कि जब नदी की धारा दूसरी छोर की ओर से बह रही है। अब तक बारिश के बाद जागपुर गांव के घाट की ओर से पानी बहता था और बालाघाट की और काफी क्षेत्र में रेत का भाग रहता था।
जिसमें लोग आराम से भ्रमण करते थे। लेकिन इस बार सब कुछ उल्टा हो गया है। चलिए नदी को बहुत करीब से देखते हैं और लोगों की बातें सुनते हैं कि इस घटना के लिए क्या जिम्मेदार हो सकता है।