शहंशाह ए भरवेली पीर बाबा के उर्स मुबारक पर निकाला गया शाही संदल

0

जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शहंशाह ए भरवेली हजरत सैय्यद पीर बाबा चिश्ती र. ह. अलैह के सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत आज 5 मई को दरगाह शरीफ में ग़ुस्ल शरीफ, कुरान खानी और मिलाद शरीफ के साथ की गई।बाबा के इस 43वे सालाना उर्स मुबारक पर उस कमेटी की जानिब से 3 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए है।जिसके तहत 6 मई दिन सोमवार को उर्स मुबारक के मौके पर मगरिब की नमाज के बाद खादिम के घर से बाबा के आस्ताने के लिए शाही संदल निकाला गया।उर्स मुबारक पर निकाले गए इस शाही संदल में भरवेली, बालाघाट,नागपुर सहित अन्य जगहों से बाबा के चाहने वाले अकीदत मंद काफी तादाद में शामिल हुए। जिसमे आखड़े को भी शामिल किया गया जिसमे युवाओं द्वारा लट्ठ घुमने का करतब दिखया गया। उर्स मुबारक के अवसर पर निकाला गया यहां शाही संदल भरवेली से हीरापुर, इमली टेकरा कॉलोनी, से सिवनी कैंप परिसर का गस्त करते हुए बाजार चौक से दरबार शरीफ पहुँचा।जहां बाबा के आस्ताने में इस उर्स और संदल में उपस्थित अकीदतमन्दों द्वारा फूल चादर पेश कर देश में अमनो आमान की दुआएं की गई। तो वही शाम को लंगर ए आम का आयोजन कर रात्रि में ईशा की नमाज के बाद शमा महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें सईद फरीद निजामी कव्वाल ने एकब्से बढ़कर एक कलाम पेश किए। वही इसके अगले दिन रविवार 7 मई को कुल शरीफ की फातिहा के बाद 3 दिवसीय उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here