इन दिनों शहर के कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल वितरण नहीं होने के कारण ,कुछ पेट्रोल पंप में आवश्यकता से अधिक ही भीड़ नजर आ रही है जिस कारण सभी लोग अपने अपने हिसाब से तर्क लगाकर कह रहे हैं कि शायद पेट्रोल की कमी हो रही है या कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद पेट्रोल महंगा हो जाएगा जिस कारण से पेट्रोल को वितरण करना अभी बंद किया गया हो ऐसे न जाना अलग-अलग लोगों के द्वारा अलग-अलग चर्चाओं का दौर शहर में चल रहा है
अभी बीते दिनों से शहर के कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है तो वहीं शहर के कुछ पेट्रोल पंप में आवश्यकता से अधिक भीड़ दिखाई दे रही है जिसमें चल रही खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ प्रदेशों में इस समय पेट्रोल को लेकर सप्लाई कम कर दी गई है जिसमें मध्यपदेश भी शामिल है ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर व्याप्त है जिसके चलते शायद शहर के कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल वितरण रोक दिया गया है तो कुछ पेट्रोल पंप में इतनी अधिक भीड़ नजर आ रही है कि जहां पर लोग पेट्रोल डलवाने के लिए मिनटों लाइन की कतार में खड़े होकर पेट्रोल ले रहे हैं जब हमारे द्वारा इस बात की पुष्टि पेट्रोल पंप संचालकों से की गई कि आखिरकार क्या कारण है कि शहर के कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल का वितरण नहीं हो रहा है उस पर जिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल वितरण नहीं हो रहा है वहां के कर्मचारियों के द्वारा अनौपचारिक चर्चा में यह बताया गया कि उनके पेट्रोल पंप में जहां से पेट्रोल आता है वहां पर पेट्रोल डिपो में कुछ दिक्कत आने की वजह से उनके पेट्रोल पंप तक पेट्रोल नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण वह पेट्रोल का वितरण नहीं कर रहे हैं और जिन पेट्रोल पंप में अधिक भीड़ नजर आ रही है उन पेट्रोल पंप से जब हमने संपर्क किया तो वहां के कर्मचारी बताते हैं कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल है और वह प्रतिदिन की तरह पेट्रोल वितरण कर रहे हैं भले ही उनके पेट्रोल पंप में प्रतिदिन की तुलना में अधिक भीड़ लग रही है लेकिन वह जितनी भीड़ है उसे उतना पेट्रोल प्रदान करने में वह सक्षम है यह जरूर है कि कुछ वाहन चालकों को पेट्रोल भरवाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन वह जितना पेट्रोल मांग रहे हैं हम उतना पेट्रोल उनको देने के लिए सक्षम है और उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से दूसरे पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है उस पर उनका कहना है कि उनके पेट्रोल पंप में तो डिपो से पेट्रोल पहुंच रहा है शायद जिन पेट्रोल पंप ओं में पेट्रोल नहीं आ रहा है उनके डिपो में ऊपर से ही पेट्रोल नहीं आने की वजह से वह पेट्रोल वितरण नहीं कर पा रहे हैं।