लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी के सिवनी मार्ग मजार के पीछे शांति नगर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवशंकर सांस्कृतिक सेवा समिति के तत्वाधान में गत ४ फरवरी से जारी ८ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ११ फरवरी को रूद्राभिषेक एवं भंडारारूपी महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। नवनिर्मित शिव मंदिर में आठ दिवसीय भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आचार्य विमल मिश्रा (रीवा), आचार्य अशोककुमार पांडेय (चित्रकुट), रमाकांत त्रिपाठी (चित्रकुट), अंकित पयासी (बनारस), कन्हैया पांडेय (बनारस) के द्वारा देव आव्हान सहित विविध अनुष्ठान कर भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग, नंदी महाराज की स्थापना करवाई गई है। साथ ही १० फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन-पूजन एवं पुर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न हुआ और ११ फरवरी को भगवान भोलेनाथ की रूद्राभिषेक श्रध्दालुजनों के द्वारा किया गया। जिसके बाद दोपहर से भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया और क्षेत्रीयजनों ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित किये। साथ ही नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रोजाना विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिससे पुरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था और नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद नगरवासी सुबह-शाम मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित करेेगें।