प्रतिमाह की 14 तारीख की तरह मार्च माह की 14 तारीख को भी श्री श्याम बाबा का भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्री श्याम मित्र एवं श्री श्याम महिला मंडल के संयुक्त तत्वधान में मंगलवार को आयोजित “प्रयास” श्री श्याम बाबा के कीर्तन भजन समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए । नगर के हरिमंगलम मैरिज लॉन ,मे आयोजित भजन कीर्तन के साथ- साथ होली महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जहां प्रयाग श्री श्याम बाबा के अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, दिव्य ज्योत एवं पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा सहित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए जहां पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने विशेष पूजा अर्चना कर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में भाग लिया ।
आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान श्री श्याम मित्र मंडल पदाधिकारी यश सोनी ने बताया कि प्रत्येक महीने की 14 तारीख को आयोजकों द्वारा प्रयास श्री श्याम बाबा का भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत मार्च माह की 14 तारीख को भी यह आयोजन किया गया था। प्रतिमाह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालाघाट नगर में बाबा के एक मंदिर का निर्माण करना और सर्व समाज को एक मंच पर लाना है ।