एक्टर संजय दत्त बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री में कई यादगार परफॉर्मेंस दी है। अब वह कन्नड़ फिल्म करने जा रहे हैं। उनके फैन्स उनकी अगली मूवी ‘केडी-द डेविल’ को लेकर एक्साइटेड है। एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म अपना फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म में संजय के किरदार धाकड़ देव से पर्दा उठ चुका है, जो वाकई हैरान करने वाला है।
संजू बाबा अब ध्रुव सरजा की ‘केडी-द डेविल’ की एपिक दुनिया में शामिल हो चुके हैं। ये फिल्म उनकी खास फिल्मों में से एक है। इस बारे में बात करते हुए, KD-The Devil के डायरेक्टर प्रेम कहते हैं, ‘फिल्म जगत में संजय दत्त की महानता को कौन नहीं जानता? उन्होंने कई प्रभावशाली भूमिकाएं निभाई हैं। उनके मुन्नाभाई को आज भी बहुत सराहा जाता है, मैं बहुत आभारी और धन्य महसूस करता हूं कि वो यह फिल्म करने के लिए राजी हुए और उनके साथ काम करना एक खुशी की बात थी।’
संजय दत्त ने ‘केडी-द डेविल’ के लिए जताई खुशी
वहीं इस फिल्म का हिस्सा बनने पर संजय दत्त कहते हैं, ‘मैं केडी- द डेविल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। प्रेम सर ने जिस तरह से फिल्म की दुनिया की कल्पना की है, वह मुझे बहुत पसंद आया। यह एक ऐतिहासिक एक्शन और पैन इंडिया फिल्म है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन और टैलेंटेड लोग इस प्रोजेक्ट के लिए साथ काम कर रहे थे।’