मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए खेल कैलेंडर के अनुसार शनिवार को नगर के मुंसीपल स्कूल बास्केटबॉल मैदान में संभाग स्तरीय अंतर जिला महिला/ पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित इस प्रतियोगिता में नॉक आउट के आधार पर हार जीत का फैसला हुआ। जहां तीनों ही जिलों की टीमों ने मैदान पर अपने हाथों का जादू दिखाते अपने खेल का प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगिता के समापन पर खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से महिला/पुरूष वालीवॉल टीम का गठन किया गया। बताया जा रहा है कि चयनित की गई यह टीम वेस्ट जोन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी।
जबलपुर में आयोजित होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
फाइनल मैच समापन के बाद प्रतियोगिता के अंत में विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कारों का वितरण किया गया। तो वही खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से एक टीम का गठन किया गया। यही टीम जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के नाम से खेलने मैदान में उतरेगी। प्रतियोगिता के दौरान पीजी कॉलेज प्रार्चाय गोंविद सिरसाठे, प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर उषा सिंह, पीजी कॉलेज कीड़ा अधिकारी जसबीर सिंह सोधी, कोच सचिन भोज सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।